राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे? Ration Card Online Complaint

राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे – क्या आपका राशन कार्ड अभी तक बना है और आपको आवेदन करे हुए कई महीने बीत चुके है, या फिर राशन दुकानदार आपको राशन देने में नाटक करता है या आपको राशन कार्ड के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी हो रही है तो इस लेख को पढने के बाद आप राशन कार्ड कि किसी भी समस्या का समाधान अपने घर बैठकर ऑनलाइन मोबाइल कि मदद से कर सकेंगे, तो चलिए बताते है आपको कि कैसे आप ऑनलाइन राशन कार्ड शिकायत कर सकते है और राशन कार्ड शिकायत हेल्पलाइन नंबर के मदद से भी आप कर सकते है (Online UP Ration card Complaint)

राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे? Ration Card Online Complaint

राशन कार्ड शिकायत ऑनलाइन कैसे दर्ज करे – (Ration Card Online Complaint)

UP Ration Card Online Complaint करने के लिए आपको यह #steps फॉलो करने होंगे |

राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे? Ration Card Online Complaint

1 – राशन कार्ड की ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट NFSA पर आ जाना है वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन शिकायत प्रेषित करें का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है

2 – क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज खुल जाता है जिस पर लिखा होता है कॉल सेंटर उसी के नीचे एक ऑप्शन दिया है शिकायत दर्ज करें उस पर आपको क्लिक कर देना है

3 – शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करते ही आपके सामने खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश कॉल सेंटर शिकायत प्रविष्टि प्रारूप का फॉर्म खुल जाता है जिसको भर कर आप अपनी राशन कार्ड से संबंधित किसी भी  सरकार की समस्या की शिकायत कर सकते हैं

4 – शिकायत फॉर्म में आपको कुछ डिटेल भरनी है जैसे कि –

  • जिला
  • क्षेत्र
  • नाम
  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  •  शिकायत का विवरण

5 – यह सारी डिटेल आप फॉर्म पर भर दे और कैप्चर फिल करेंगे और शिकायत दर्ज पर क्लिक कर देंगे तब आपकी शिकायत सफलतापूर्वक दर्ज कर ली जाएगी |

राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत का निवारण कितने दिनों में होता है?

Ration card complaint करने के बाद 15 दिवस के अन्दर अन्दर आपकी समस्या का समाधान करने का प्रावधान है जैसे ही आप राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार कि समस्या कि शिकायत करते है तो उच्च अधिकारिओ द्वारा आपसे कॉल पर सारी जानकारी ली जाती है और बाद में आपसे Feedback के लिए भी कॉल किया जाता है कि आपकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं |

राशन कार्ड शिकायत स्टेटस कैसे देखे – Ration Card Complaint Status

1 – राशन कार्ड की ऑनलाइन शिकायत का स्टेटस देखने के लिए आपको राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट NFSA पर आ जाना है वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन शिकायत प्रेषित करें का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है

2 – अब आपका शिकायत कि वर्तमान स्तिथि देखे लिखा दिखेगा उस आर आपको क्लिक कर देना है

राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे? Ration Card Online Complaint

3 – न्यू पेज खुल जाता है जब आपने राशन  कार्ड ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी उसी समय आपको एक शिकायत संख्या मिला होगा उसे आप यहाँ फिल कर दे और प्रदर्शित करे पर क्लिक करे |

राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे? Ration Card Online Complaint

तो आपकी राशन कार्ड स्टेटस खुल जायेगा |

राशन कार्ड शिकायत हेल्पलाइन नंबर

Ration Card Complaint Helpline Number  – राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार कि शिकायत करने के लिए आप इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है

  • 1967
  • 14445
  • 1076
  • 1800 1800 150

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड शिकायत कैसे करे?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आप खाद्य एवं रसद विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है या फिर आप आप अपने जिले के राशन कार्ड में में भी जाकर शिकायत दर्ज करा सकते है

—- आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण जानकारी —-

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →