वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे? | How to check name in voter list online

वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे? – क्या आपकी भी उम्र 18 वर्ष या उससे भी अधिक हो गई है और अब आप एक मतदाता बन चुके है और आप आने वाले चुनाव में मत करना चाहता है पर आपको अभी यह नहीं पता है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है भी या नहीं, और आप अपने क्षेत्र कि वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है कि मेरा नाम Voter List में है या नहीं, पर अब आपको वोटर लिस्ट नहीं मिल रही और अगर मिल भी गई तो हजारो लोगो कि वोटर लिस्ट में आपको अपना नाम ढूंढने में बड़ी परेशानी होगी, मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे चेक करे (How to find name in voter list online) –  इसलिए आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपना नाम वोटर लिस्ट में ऑनलाइन चेक कर सकते है जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े — How to check name in voter list online !

वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे? | How to check name in voter list online

वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे?

दोस्तों आपको वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम चेक करने के लिए यह #steps फॉलो करने होंगे – मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे चेक करे?

1 – वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) पर आ जाना है।

2 – वेबसाइट पर आ जाने पर यहां पर आपको सर्च इन इलेक्टरल रोल (Search in Electoral Roll) लिखा देखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है (Voter list Name Search कैसे करे) How to check name in voter list online

वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे? How to check name in voter list online

3 – Search in Electoral Roll पर क्लिक करते ही राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (electoralsearch.in) खुल जाता है आपको जारी रखें पर क्लिक कर देना है,  Voter list me online name kaise dhundhe

4 – वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम आप दो तरीको से ढूंढ सकते हैं 1- विवरण द्वारा खोजें(Search by Details) और 2-  पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजें(Search By EPIC No) अगर आपके पास पहचान पत्र है तो आप उसका नंबर डालकर भी अपना नाम वोटर लिस्ट में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और अगर Voter Card नहीं है तो आप अपनी पर्सनल डिटेल डाल कर भी अपना नाम Voter List में सर्च कर सकते हैं।

विवरण द्वारा खोजें(Search Name by Details in Voter list)

मानलो, आपके पास वोटर कार्ड नहीं है या कही खो गया है और आप अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढना चाहते हैं तो आप विवरण द्वारा खोजें (Search by Details in voter list) इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी होगी जैसे –

  • नाम (Name)
  • पिता/पति का नाम (Father/Husband Name)
  • उम्र (Age)
  • जन्म तिथि (Date of Birth)
  • लिंग (Gender)
  • राज्य (State)
  • जिला (City)
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency)

वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे? How to check name in voter list online

और कैप्चा कोड सारी Details Fill कर देंगे, और खोजें (Search) बटन पर क्लिक कर देंगे अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो नीचे सो हो जाएगा और अगर नाम Voter List में नहीं होगा तो No Record Found लिख कर आ जायेगा | Search Your Name In Voter List

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण जानकारी – जरुर पढ़े

  1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (फ्री में उठाओ लाभ)
  2. प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट 
  3. आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजें(Search Name By EPIC No in Voter list)

वोटर लिस्ट में Name से नाम चेक करने के लिए हम आपको ऊपर बता चुके हैं आप पढ़ सकते हैं अब अगर आपके पास वोटर कार्ड है तो आप यह #steps फॉलो करेंगे | आपके वोटर कार्ड पर एक EPIC No होता है उसके द्वारा भी आप अपना नाम वोटर लिस्ट में ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वोटर कार्ड से वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ऑनलाइन।

1 – वोटर कार्ड से वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए आपको पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजें (Search By EPIC No) पर क्लिक करना है।

वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे? How to check name in voter list online

2 – Search Name in Voter List Pageखुल जाता है आपके वोटर कार्ड पर जो मतदाता पहचान पत्र क्रमांक एपिक नंबर (EPIC No) है उसे आपको भर देना है अपना राज्य (State) Select कर लेना और कैप्चर (Captcha) Fill कर देना है उसके बाद खोजें (Search) बटन पर क्लिक कर देना है।

3 – इतना करते ही अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो नीचे Show हो जाएगा और अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है या फिर आपका नाम वोटर से कट चुका है तो नो रिकॉर्ड फाउंड (No Record Found) लिखकर आ जाएगा, वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे देंखे? Check your name in voter list

इस तरह आप ऑनलाइन अपना व किसी का भी वोटर लिस्ट में नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं वह भी घर बैठे अपने मोबाइल से तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि हर कोई अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सके कि उसका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं अगर उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह अपना नाम बाढवा सके और अगर आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही है वोटर लिस्ट Regarding तो आप हमें कमेंट (Comment) कर बता सकते हैं How to find name in voter list online

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.