Meesho App से पैसे कैसे कमाए घर बैठे – आज कल हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है और बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमा भी रहे है और आप भी कमा सकते है जी हां आपने सही सुना है आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से रास्ते है पर आज हम आपको मोबाइल से एप्प से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसी के ऊपर हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी देने वाले है कि Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए, क्या सच में Meesho App (मीशो एप्प) से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है, क्या यह Legal एप्लीकेशन है जानने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़े.
क्या है मीशो – (What is Meesho in Hindi)
Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए – Meesho एक ऑनलाइन रीसेल प्लेटफोर्म है जिसे दूसरे शब्दों में इसे आप एफिलिएट मार्केटिंग एप्लीकेशन के नाम से भी जान सकते है Meesho App एक ऑनलाइन स्टोर है
दोस्तों, मीशो एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमे आप बिना कोई इन्वेस्टमेंट (Investment), बिना कोई फिजिकल बिज़नस के घर बैठे ही कुछ घंटे काम करके 20,000 हजार से 50,000 हजार रुपए तक कमा सकते है मीशो (Meesho एक इंडियन एप्लीकेशन है और काफी Trusted भी है इस एप्लीकेशन में आपको 10 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट Product मिल जाते है जो कि आपको होलसले Holesale रेट (Rate) पर मिल जाते है जिन्हें आप आंगे सेल करके अपना मार्जिन (Margin) सेट करके प्रॉफिट (Profit) Earn कर सकते है मीशो एप्प कि खास बात यह है कि इसमें केवल आपको प्रोडक्ट को सेल Sale करना है वाकी जो पैकिंग का काम होता है, प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर करना, कस्टमर से पैसे को कलेक्ट करना, Product Customer को पसंद ना आने के case में प्रोडक्ट को कस्टमर से वापस लेना, ये सारे काम खुद मीशो एप्प ही संभालता है
ये भी पढ़े –
- यूपी आँगनवाड़ी भर्ती ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे.
- श्रमिक कार्ड पंजीकरण फ्री करे खुद ऑनलाइन घर बैठे कार्ड भी मिलेंगा.
- राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे.
तो आपको समझ में आ गया होंगा कि मीशो एप्प क्या है अब हम आपको बताने वाले है मीशो एप्प में आपको खुद को कैसे Register करना है, किस तरीके से आपको ट्रेंडिंग Trending Product को Find करना है कैसे आपको प्रोडक्ट पर मार्जिन को सेट करना है, और इन प्रोडक्ट को आपको कहा पर सेल करना है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा सेल जनरेट Generate करके आप पैसे को Earn कर पाए तो चलिए शुरू करते है…..
Meesho App डाउनलोड कैसे करे –
यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर (Play Store) पर उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी Meesho App को डाउनलोड कर सकते है. Meesho App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.
Download Meesho App – Click Here
Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाये –
मीशो एप्प पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Meesho App को डाउनलोड कर लेना है Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- अब इस एप्लीकेशन को Open करना है जैसे ही आप मीशो एप्लीकेशन Open करते है तो आपसे पूछा जाता है कि एप्प Male है या Female आप सेलेक्ट कर ले और SET UP LATER पर क्लिक करे.
- एप्लीकेशन Open हो जाता है आपको Account सेक्शन पर क्लिक करना है और Sign up पर क्लिक कर देना है.
- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर डाल देना है और Continue पर क्लिक कर देना है, तो आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा उसे आप Fill कर दे और Verify पर क्लिक कर दे.
- इतना करते है आपकी मीशो सेलर प्रोफाइल बन जाती है यहाँ पर अभी आपकी Complate Profile Detail Fill नहीं हुई है जिसे आपको Complate फिल करना है जिसके लिए आप Edit Profile पर क्लिक करेंगे.
- इसके बाद आपको अपना Name, Email ID, Gender, Language, Occupation, My Business Name, Pin Code, City, State साड़ी डिटेल फिल कर देनी है और Save बटन कर क्लिक कर दे, आपकी मीशो Saler आईडी बन जाती है
Business Logo –
मीशो एप्प पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने बिज़नस का LOGO Create करना पड़ेगा, Business Logo Create करने के लिए आपको अकाउंट Section में जाना है वहा पर आपको Business Logo लिखा दिखेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है यहाँ पर बहुत से Logo Automatic आ जाते है आपको जो भी Logo अच्छा लगता है उसे आप सेलेक्ट कर सकते है.
आप मीशो एप्लीकेशन से जो भी Product प्रमोट करेंगे उस प्रोडक्ट पर यह लोगो LOGO लगा आएगा जिससे आपका ऑनलाइन बिज़नस जल्दी Groww करेंगा, जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे…
[table id=18 /]
Meesho App से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े –
मीशो एप्प में बैंक अकाउंट जोड़ना बहुत ही जरुरी है क्योंकि जब भी आप Meesho Application से किसी भी प्रोडक्ट को Sale करते है तो उसमे जो आपका मार्जिन था यानी Commission वह आपके बैक खाते में भेज दिया जाए.
बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपको Account सेक्शन पर क्लिक करना है तो आपको My Bank Details लिखा दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
इसके बाद आपको अपनी बैंक पासबुक कि एक फोटो अपलोड कर देनी है और उसके बाद, Account Number, Account Holder Name’s, IFSC Code, फिल कर देना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है तो आपकी बैंक डिटेल मीशो एप्प में Successfully Submit हो जायेगी …..
Margin क्या है इसे Set कैसे करे? Meesho –
जैसे मीशो एप्प पर कोई प्रोडक्ट कि कीमत 275 रुपए है और आपने उस प्रोडक्ट को प्रमोट किया यानी लोगो के साथ शेयर किया कि आप इस Product कि खरीद सकते है यह बहुत ही अच्छा है, आपने इस प्रोडक्ट की कीमत 400 रुपए रखी, तो जब कोई बन्दा यह प्रोडक्ट आपके द्वारा खरीदेगा तो मीशो एप्लीकेशन केवल 275 रुपए लेगा वाकी जो आपने मार्जिन सेट 125 रुपए किया था वह मीशो एप्प द्वारा आपके बैक अकाउंट में भेज दिया जायेगा, इस तरह आप मार्जिन सेट कर मीशो एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कम सकते है.
Margin सेट कैसे करे Meesho app –
जब आप मीशो एप्प से आर्डर बुक करते है तो उसमे आर्डर बुक करते समय Margin Set करने का आप्शन आता है जहा से आप कुछ भी Price सेट करके प्रोडक्ट को प्रमोट कर पैसे कमा सकते है.
Meesho App से पैसे कैसे कमाए? –
मीशो एप्प से आप रेसलिंग Reselling करके पैसे कमा सकते है
जैसे हम किसी शॉप Shop पर जाते है और हम एक शर्ट Shirt खरीदते है तो वह शॉप वाला क्या करता है पीछे से Wholesale से सामान को खरीदता है अपनी दुकान पर रखता है और हमे बेचता है उस सामान को वह किसी और दाम में खरीदता है और हमे उसमे अपना मार्जिन सेट करके बेचता है अब क्या हुआ है कि ये जो Reselling का Conseft आया है ये Digitilized हो गया है
तो जो Wholesaller है जो अपना सामान इस Retailer को बेचता था अब आप उससे Meesho App कि मदद से Directly Contect कर सकते है और सामान को बेच सकते है आपको दुकान कि कोई जरुरत नहीं है आप उस Wholseller को बताएँगे की देखिये इस बन्दे को सामान बेच दीजिये और सामान कितने में बिकेगा जैसे Wholeseller ने सामान कि Price बताई 100 रुपए, तो आप अपना Price कुछ भी रख सकते है 200, 300, 500 और आपको अपनी price Claint को बतानी है और अगर वह सामान Product को लेना चाहता है तो आप Meesho App से उसका आर्डर Order बुक कर दे. मीशो एप्प आपके Customer के घर यह आर्डर भिजवा देगा और आपने अपने Customer के आर्डर में जो भी मार्जिन सेट किया था उस मार्जिन को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा..
इस तरह आप मीशो एप्प से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.
बिना प्रोडक्ट सेल किये मीशो से पैसे कैसे कमाए?
मीशो एप्प से पैसे कमाने का एक तरीका और है Refer and Earn, जिसकी मदद से आप Meesho App Download लिंक को लोगो के साथ शेयर करके भी मीशो से पैसा कमा सकते है आपकी Referral लिंक से जो भी व्यक्ति मीशो एप्प को डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाता है तो आपको मीशो एप्प कि ओर से कमीशन दिया जाता है
अगर आप हमारे Referral Code का Use करते है और मीशो एप्प से शोपिंग करते है तो आपको मिलेंगा 30% का डिस्काउंट Discount , अगर आप 30% का Discount चाहते है तो हमारे Referral Code को use कर सकते है
Download Meesho Apk – Click Here
Referral code – NLNWEQO63383
What Is Reselling? –
Reselling का मतलब यहाँ पर यह है कि जो Retailer है वह पहले Wholsale से सामान लेता है और उस सामान को अपने पास लेकर आते है और फिर उस सामान या बस्तु को Customer को सेल Sale करते है इसी प्रोसेस को Reselling कहते है.
meesho App से Reselling कैसे करे –
जैसे कि मै आपको ऊपर बता चुका हू की मीशो एप्प से आप पैसे कैसे कमा सकते है पर अब बात आ जाती है कि मीशो एप्प से Reselling कैसे करे, तो देखिये इसके लिए आपको अपने मीशो एप्प को Open करना है अगर आपने अभी तक अपना मीशो अकाउंट सेटअप नहीं किया है तो आप पहले Setup कर ले जो मैंने ऊपर बताया है आपको मीशो एप्प को ओपन करना है और Home Section में आ जाना है यहाँ पर आपको हर तरह का सामान Product’s मिल जायेंगे, जिसे आप अपने से सोशल मीडिया जैसे Whatsapp, Facebook, Instagarm, Telegram, Twitter, Linkdin, Pintrest जितने भी Social Media Plateform है उन पर प्रमोट कर सकते है और अच्छी खासी ऑनलाइन Earning कर सकते है,
Product प्रमोट कैसे करे meesho –
मीशो एप्प में प्रोडक्ट प्रमोट कैसे करे – आप जो भी प्रोडक्ट प्रमोट करना कहते है उस प्रोडक्ट पर क्लिक करेंगे, Product कि full Detail खुल जाती है जैसे Product Colour, Size, Fabric, आपको प्रोडक्ट कि फुल डिटेल ऊपर लिखी दिखेगी जहा पर Copy बटन पर क्लिक करके आप सारी डिटेल Copy कर ले, उसके बाद आपको नीचे Share Now का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर आप प्रोडक्ट कि पिक्चर डाउनलोड कर ले, अब आपके पास प्रोडक्ट कि फोटो, सारी डिटेल आ गई है आप किसी भी सोशल मीडिया Plateform पर इस प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है
Product Price (प्राइस) में आप अपना मार्जिन सेट कर डाल सकते है सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद अगर कोई बन्दा प्रोडक्ट लेना चाहता है तो वह आपसे Contact करेगा, आप उससे उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर, लेकर अपने मीशो एप्लीकेशन से आर्डर बुक कर दे, Order Book करते समय आप Product कि Price में अपना Margin मार्जिन Set कर दे और उस बन्दे को बता दे की आपका आर्डर बुक हो गया है 7 – 10 day के अन्दर यह Product आपके घर Delivered कर दिया जायेगा, उसके बाद मीशो आपके आर्डर को आपके Claint तक पहुंचा देगा और Payment Collect करके जो भी मार्जिन आपने सेट किया था उसे आपके बैक अकाउंट में भेज दिया जायेगा.
Meesho App के प्रोडक्ट फेसबुक पर सेल कैसे करे-
मीशो प्रोडक्ट Facebook पर शेयर करने के लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट को Open कर लेना है आपको ऊपर की साईट में एक हाउस बना हुआ आइकॉन लिखेगा जिसका नाम है MarketPlace, यहाँ पर आप देख सकते है लोगो ने अपने अपने प्रोडक्ट प्रमोट किये हुए है इसी तरह आप भी मीशो प्रोडक्ट को यहाँ पर शेयर प्रमोट कर सकते है
- प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपको एक Profile बटन दिखेगा इस पर आप क्लिक करेंगे.
- उसके बाद Create New Listing पर क्लिक करेंगे.
- एक पेज खुल जाता है यहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट कि सारी Detail Fill कर दे, Price वाले सेक्शन में आप अपना मार्जिन यानी Commission जोड़ कर Price डाले जिससे आप अधिक से अधिक ऑनलाइन पैसे कम सके.
Whatsapp पर प्रोडक्ट प्रमोट कैसे करे Messho App –
मीशो एप्प के प्रोडक्ट आप Simply शेयर प्रमोट कर सकते है आप मीशो एप्प को ओपन करिए उसके बाद आप जो भी प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहते है उस पर क्लिक करे, प्रोडक्ट कि सारी Detail Copy करे, आपको नीचे कि साईट में Whatsapp का Icon दिखेगा उसपर पर क्लिक करे और आप इस प्रोडक्ट को किसी भी Whatsapp Group, Status यां लोगो के साथ शेयर कर सकते है उसके बाद जो भी व्यक्ति वह प्रोडक्ट लेना चाहता है वह आपसे Contact करेगा और अगर वह उस प्रोडक्ट को लेना चाहता है तो आप उसका प्रोडक्ट मीशो एप्प से बुक कर दे और उसके बाद मीशो वह प्रोडक्ट आपके Claint के पास Delivered करा देगा और पेमेंट Collect करके जो भी आपका मार्जिन सेट था उसे आपके बैंक अकाउंट में भेज देगा….