अब किसी की भी नहीं आयेगी यूपी स्कालरशिप 2022 – आर्टिकल का Title पढ़कर आपको लग रहा होगा कि यह Fake News है पर यही सच्चाई है जी हां, आपने सही सुना अब नहीं मिलेंगी यूपी स्कालरशिप 2022-2023, अगर आप 12th के बाद किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने की सोच रहे है या फिर ले चुके है तब तो आपको इस Article को जरुर पढना चाइये क्योंकि इस Article में बताई गई जानकारी आपको आने वाली बहुत बड़ी समस्या से निजात दिला सकती है तो चलिए बताते है आपको की अब 2022 में UP Scholarship क्यों नहीं मिलेंगी | UP Scholarship Band 2022, UP Scholarship Kab Ayegi,
UP Scholarship Latest Update
[table id=58 /]
क्यों नहीं मिलेंगी यूपी स्कालरशिप 2022
जैसा की आप सभी जानते ही है कि 9th Class से छात्रवृत्ति मिलना चालू होती है और यूपी स्कालरशिप पाने के लिए आपको ऑनलाइन UP Govt. की Site पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है तब जाकर शुल्क प्रतिपूर्ति आपके खाते में भेजी जाती है परन्तु अब उत्तर प्रदेश सरकार ने Up Scholarship देने के नियमो में बहुत बड़ा बदलाब कर दिया है
पहले UP Scholarship गत वर्ष के परीक्षाफल में 50 प्रतिशत अंक लाने पर छात्रो को स्कालरशिप प्रदान की जाती थी पर अब इस गत वर्ष के परीक्षाफल को बदलकर 50% से 65% कर दिया गया है जोकि ज्यादातर छात्रो के लिए संभव नहीं है अर्थात कहने का यह मतलब है कि अगर आपके 65 प्रतिशत अंक गत परीक्षा में आये है तभी आप Up Scholarship पाने के लिए पात्र होंगे और अगर आपके गत परीक्षाफल में 65 प्रतिशत से कम अंक है तो आप UP Scholarship पाने के लिए पात्र नहीं होंगे |
तो अब आप सोच रहे होंगे कि UP Scholarship 2022 में बंद थोड़ी हुयी है यह तो मिल रही है पर आप यह नहीं जानते है कि Graduation में 65 प्रतिशत अंक पाना आम बात नहीं है क्योंकि12th कक्षा तक आपने जो पढ़ा है उससे हटकर आपको Graduation में पढना है तो 65 प्रतिशत अंक लाना बड़ा मुश्किल हो जाता है और अगर आप B.tech, BCA, BBA, MCA. MBA जैसे Graduation, Post Graduation कोर्स करने की सोच रहे है या वर्तमान में पढ़ रहे है तो आपके पास इन डिग्रियों को पूरा करने के लिए खुद का पैसा है तभी आप इन कोर्सो में Enroll करे, यूपी सरकार की स्कालरशिप के भरोसे आप Admission न ले क्योंकी इन डिग्रियों में बहुत High Fees लगती है और Up Scholarship का मिलना भी अब संभव नहीं है यह आपके गत परीक्षाफल के अंको पर निर्भर करेंगा |
जरुरी जानकारी UP Scholarship Latest news –
UP Scholarship Kab Ayegi – ऊपर हम आपको यूपी स्कालरशिप Latest News 2022 की जानकारी दे चुके है इस Article का मकसद आपको Demotivate करना नहीं है अर्थात यह बताना है कि आप यूपी स्कालरशिप योजना के भरोसे से Admission न ले आपके पास Digree पुरी करने के लिए पर्याप्त पैसे है तभी आप Professional Course में Enroll करे,
मान लो की आपकी 1st Year में UP Scholarship आ गई और 2nd Year में जब आप पहुँच जायेंगे तो आपके Mark 1st Year में 65 प्रतिशत से कम है तो आपको 2nd Year में स्कालरशिप नहीं मिलेंगी जिसके लिए आपको कॉलेज छोड़ना या Loan लेना, बहुत बड़ी समस्या से झुझना पड़ सकता है अब नहीं आयेगी यूपी स्कालरशिप 2022, अब किसी को भी नहीं मिलेंगी UP Scholarship.
इन्हें भी पढ़े —–