Ration Card Dealer Change Online Up – इस आर्टिकल में हम आपको राशन कार्ड में दुकानदार / कोटेदार का नाम बदलने का ऑनलाइन प्रोसेस बताने वाले है क्योंकि मान लीजिये जैसा कि आपका घर किसी अन्य मोहल्ले में है और राशन लेने के लिए आपको किसी अन्य मुहल्ले में जाना पड़ता है जबकि आपके मुहल्ले के पास में अन्य राशन कार्ड कोटेदार कि दुकान है तो आप कैसे अपने राशन कार्ड में दूकानदार अर्थात कोटेदार का नाम ऑनलाइन बदल सकते है या फिर कोई राशन कार्ड डीलर आपको परेशान करता है राशन देने में तो आप अपना राशन कार्ड डीलर का नाम चेंज कैसे करे, पूरा प्रोसेस बताने हूँ राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, तो चलिए शुरू करते है और बताते है आपको कि राशन कार्ड में दुकानदार / डीलर / कोटेदार का नाम कैसे बदले ऑनलाइन वो भी फ्री में. New List Ration card
इन्हें भी पढ़े –
- हाउस टैक्स में ऑनलाइन नाम परिवर्तन कैसे करे?
- जाने क्या है उत्तर प्रदेश आपदा राहत योजना?
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आवेदन कैसे करे मिलेंगे 6 हजार हर साल?
[table id=12 /]
राशन कार्ड में दुकानदार/कोटेदार का नाम कैसे बदले? – Ration Card Dealer Change Online Up
राशन कार्ड में दुकानदार / कोटेदार का नाम परिवर्तन प्रोसेस ऑनलाइन हो चूका है जिससे देश के सभी नागरिको को लाभ मिलेंगा, कोई भी व्यक्ति अपने राशन कार्ड में दुकानदार, डीलर, कोटेदार का नाम परिवर्तन कर सकता है ऑनलाइन घर बैठे जिसका पूरा प्रोसेस आपको इस लेख में मिलने वाला है राशन कार्ड में दुकानदार का नाम कैसे बदले ऑनलाइन.
- सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है http://fcs.up.gov.in/ पर आ जाना है और नीचे स्क्रूल (Scrool) करना है तो आपको लिखा दिखेगा राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र इस पर आपको क्लिक कर देना है. राशन कार्ड कैसे पता करे बना या नहीं ऑनलाइन.
Fill Form for Ration Card Dealer name Change –
- इस तरह का पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको अपनी राशन कार्ड संख्या और कैप्चा भर देना है और देंखे पर क्लिक कर दे.
- अब आपके सामने आपकी राशन कार्ड डिटेल आ जाती है और नीचे कि साइड में लिखा दिखेगा नई दुकान का चयन इस पर क्लिक करेंगे और जिसका भी नाम आप बदल अपने राशन कार्ड में परिवर्तन करवाना चाहते है उसका चयन कर ले और इच्छित दुकान चयनित करने का का कारण यहाँ पर आपको एक कारण लिख देना है कि आप क्यों अपने राशन कार्ड में दुकानदार का नाम बदलना चाहते है और संशोधित करे पर क्लिक कर दे.
- आपकी राशन कार्ड में दुकानदार के नाम परिवर्तन कि Request डल जायेगी, अब आपको पेज को रेफ्रेस (Referess) करना है तो आपके सामने अन्य और आप्शन खुल जाते है.
- उसके बाद आपको लॉक पर क्लिक करके आवेदन को लॉक कर देना है
- और अब आप राशन कार्ड दुकानदार नाम परिवर्तन कि सिलिप को प्रिंट कर सकते है प्रिंट के बटन पर क्लिक करके.
- इस सिलिप को आपको अपने जिले के खाद्य एवं रसद विभाग में जाकर जमा कर देना है 1 माह के अन्दर आपके राशन कार्ड में दुकानदार का नाम बदल दिया जायेगा.
Ration Card Dealer List कैसे देंखे –
अगर आप अपने जिले के या उत्तर प्रदेश के किसी भी राज्य के राशन डीलर/कोटेदार/दुकानदार कि सूची यानी लिस्ट देखना चाहते है तो राशन कार्ड डीलर लिस्ट देखने के लिए आपको राशन कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट http://fcs.up.gov.in/ पर आ जाना है
-
- आपको राशन कार्ड पात्रता सूची लिखा दिखेगा इस पर क्लिक कर दे. तो आपके सामने यूपी के सभी जिले आ जाते है आप जिस भी जिले के राशन डीलर कि सूची देखना चाहते है उस जिले पर क्लिक करे.
- अब आपके जिले के ग्रामीण / नगरीय क्षेत्र आ जाते है जिस भी क्षेत्र कि राशन कार्ड Dealer कि सूची आप देखना चाहते है उस पर क्लिक करे. फ्री में पैन कार्ड बनाये सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन मोबाइल से.
- आप देख सकते है आपके सामने आपने जो एरिया सेलेक्ट किया था उस क्षेत्र के सभी डीलरो कि सूची खुल जाती है