OTS Scheme UP : एकमुश्त समाधान योजना उत्तर प्रदेश 2021 जाने क्या है लाभ?

One Time Settlement Scheme – उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के निवासियों के लिए नई-नई स्कीम लांच कर रही है ऐसी ही एक योजना उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना (Ekmust Samadhan Yojana) के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं यह एकमुश्त समाधान योजना यूपी सरकार ने 21 अक्टूबर 2021 को लॉन्च की थी जिसके अंतर्गत बिजली बिल बकायदारो को सरचार्ज में OTS Scheme (सरचार्ज माफ़ी योजना) के तहत छूट दी जाएगी। सरचार्ज का मतलब यह है कि जैसे आपका बिजली का बिल बकाया है बिल जमा न करने पर आपके घर का बिजली कनेक्शन कट गया है कनेक्शन कटने के बाद आपके बिल पर एक चार्ज लगता है जिसे आप Late Payment या Interest या सरचार्ज के नाम से जानते है अर्थात आपके बिल पर प्रतिमाह ब्याज जुड़ता रहता है जबतक आप पूरा बिजली बिल जमा न कर दे।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2021 : सारा बिल होगा माफ़ ऐसे करे रजिस्ट्रेशन? UP Bijli Bill Mafi Yojana 2021 UP Ekmust Samadhan Yojana, Uttar Pradesh Bijli Bill Mafi Yojana Online Apply एकमुश्त समाधान योजना 2021 One Time Settlement Scheme सरचार्ज माफ़ी योजना OTS Scheme

अर्थात इस बिल पर लगने वाला चार्ज ही को सरचार्ज कहते है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी बोझ को कम करने के लिए यह योजना लॉन्च की है तो आइये जानते है कि क्या लाभ है इस एकमुश्त समाधान योजना (Ekmust Samadhan Yojana) से।

Highlights Of OTS Scheme (Ekmust Samadhan Yojana)

[table id=45 /]

एकमुश्त समाधान योजना क्या है? (What is Ekmust Samadhan Yojana)

एकमुश्त समाधान योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक नई स्कीम है इस योजना का अंग्रेजी भाषा में नाम वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (One Time Settlement Scheme) है जिसे आप short में ओटीएस स्कीम (OTS Scheme) के नाम से भी जान सकते हैं इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली बिल बकायेदारों की समस्या का समाधान एकमुश्त समाधान योजना के तहत करना है तो आइये जानते है है कैसे आप बकाया बिजली बिल से छुटकारा पा सकते है और फिर अपने घर में बिजली कनेक्शन करवा सकते है।

> यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना।

OTS Scheme से यह मिलेंगा लाभ

सबसे पहले आपको बता दें की अगर आपका बिजली का बिल 30 सितंबर 2021 से पहले का बिल बकाया है तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ek must Samadhan Yojana 2021

इस योजना से आपको यह लाभ मिलेगा कि आपकी बिजली का बिल पर जितना भी सरचार्ज यानी कि ब्याज लगा होगा वह सारा इस एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत माफ कर दिया जाएगा।

एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत आपका बकाया बिजली का बिल माफ नहीं किया जाएगा बल्कि उस पर लगने वाला प्रतिमाह ब्याज अर्थात सरचार्ज को माफ किया जाएगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही सरचार्ज को माफ करना है जिससे लाभार्थी का कुछ बोझ कम हो सके। up bijli bill mafi yojana registration 2021

कितना बिल माफ़ होगा?

यह सूचि है जिसमे बताया गया है कि आपको कितना प्रतिशत बिल सरचार्ज माफ़ी योजना (एकमुश्त समाधान योजना) के तहत छुट मिलेंगी, UP OTS Scheme.

श्रेणी सरचार्ज माफी एकमुश्त समाधान योजना
घरेलू (LMV1) 2 कि०वा० तक 100% बिना किसी पंजीकरण की आवश्यकता के, अपने वर्तमान देयों के साथ 30.9.2021 तक के मूल बकाये का एक मुश्त भुगतान कर सरचार्ज माफी का लाभ लें।

विशेषकर LMV1 के 2 कि०वा० तक के उपभोक्ताओं के लिये किश्तो की अतिरिक्त सुविधा है। इसके लिये कृपया निकटतम विद्युत कार्यालय/उपकेन्द्र, जनसुविधा केन्द्र पर सम्पर्क करें या वेबसाईट पर स्वयं रजिस्टर करें।

घरेलू (LMV1) 2 कि०वा० से अधिक 50%
वाणिज्यिक (LMV 2) 2 कि०वा० तक 100%
वाणिज्यिक (LMV 2) 2 कि०वा० से अधिक एवं 5 कि०वा० तक 50%
निजी नलकूप (LMV5) सभी भार के लिये 100%

ऐसे पता करे कितना सरचार्ज होगा माफ?

यूपी एक मुश्त सरचार्ज माफी योजना

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2021 : सारा बिल होगा माफ़ ऐसे करे रजिस्ट्रेशन? UP Bijli Bill Mafi Yojana 2021 UP Ekmust Samadhan Yojana, Uttar Pradesh Bijli Bill Mafi Yojana Online Apply एकमुश्त समाधान योजना 2021 One Time Settlement Scheme सरचार्ज माफ़ी योजना OTS Scheme

> एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट यूपी upenergy.in उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है सरचार्ज माफ़ी योजना

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2021 : सारा बिल होगा माफ़ ऐसे करे रजिस्ट्रेशन? UP Bijli Bill Mafi Yojana 2021 UP Ekmust Samadhan Yojana, Uttar Pradesh Bijli Bill Mafi Yojana Online Apply एकमुश्त समाधान योजना 2021 One Time Settlement Scheme सरचार्ज माफ़ी योजना OTS Scheme

> वेबसाइट पर आने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल (Scrool) करना है यहां पर आपको कंजूमर कॉर्नर (Consumer Corner) का लिखा दिखेगा उपर पिक्चर है जिसमें भी आप देख सकते हैं यहां पर आपको वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (One Time Settlement Scheme) लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है

> वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (One Time Settlement Scheme) पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज (New Page) खुल जाता है जो एकमुश्त समाधान योजना का पेज है जिसे आप इंग्लिश में भाषा में ओटीएस (OTS) पूरा नाम वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम ((One Time Settlement Scheme) के नाम से जानते हैं यहां पर सारी Details दी गई है कि आपका कितना प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2021 : सारा बिल होगा माफ़ ऐसे करे रजिस्ट्रेशन? UP Bijli Bill Mafi Yojana 2021 UP Ekmust Samadhan Yojana, Uttar Pradesh Bijli Bill Mafi Yojana Online Apply एकमुश्त समाधान योजना 2021 One Time Settlement Scheme सरचार्ज माफ़ी योजना OTS Scheme

> यहां आपको योजना के अंतर्गत प्राप्त छूट एवं भुगतान राशि जानने के लिए खाता संख्या फीड करें लिखा दिखेगा जिसके नीचे क्षेत्र का ऑप्शन होगा आप जिस भी क्षेत्र में रहते हो नगरीय, ग्रामीण उसे Select करें, Select करने के बाद आपको खाता संख्या डालना है जो आपकी बिजली की बिल स्लिप होती है उस पर एक अकाउंट नंबर लिखा होता है उस अकाउंट नंबर को आपको इस बॉक्स में टाइप कर देना है और देखिए पर क्लिक करेंगे तो आपके बिल की डिटेल आ जाएगी कि आपका कितना बिल माफ किया जा रहा है। अर्थात कितना सरचार्ज माफ़ होगा।

और यहीं से आप वन टाइम सेटेलमेंट (One Time Settlement) स्कीम के तहत अपना बकाया बिल जमा भी कर सकते हैं एकमुश्त समझौता करके।

महत्वपूर्ण सूचना – अगर आपका बिल सितम्बर 2021 से  से पहले का बकाया है तभी इस प्रोसेस में आपका Data Show होगा

UPPCL हेल्पलाइन

Upccl Helpline – 1912

  • Add – Shakti Bhawan 14 Ashok  Marg, Lucknow
  • Phone – 05222287525

निष्कर्ष –

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में मध्यम से हमने आपको एकमुश्त समाधान योजना 2021 कि जानकारी दी है कि कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते है अगर आपको किसी भी प्रकार कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हम Comments Box में बता सकते है। One Time Settlement Scheme up 2021.

अन्य पढ़े –

FAQ

Q1 - how to apply up bijali bill mafi yojana 2021?
Ans - बिजली बिल माफ़ी योजना में आवेदन कर के लिए आप UPPCL कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है जिसका पूरा प्रोसेस इस लेख में दिया गया है
Q2 - OTS scheme registration कैसे करे?
Ans - OTS Scheme का कोई भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं है OTS Scheme के तहत आप ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आपका कितना सरचार्ज माफ़ होगा।

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *