PFMS क्या है? | पीएफएमएस से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन?

पीएफएमएस से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन | PFMS kya hai | PFMS : Know your Payment | PFMS full Form | uses PFMS | Public Financial Management System

PFMS क्या है | पीएफएमएस से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन? Public Financial Management System

हमारे देश में ज्यादातर लोग ऐसे है जिन्हें अभी भी पी एफ एम एस के बारे में नहीं पता है कि पीएफएमएस (PFMS) क्या है, किस लिए इसका उपयोग किया जाता है, यह क्यों बनाया गया, अगर आपको भी PFMS के बारे में नहीं पता है तो आज आपको पीएफएमएस से जुडी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े|पीएफएमएस से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन.
ये भी पढ़े –

PFMS क्या है – (What Is PFMS)

पी एफ एम एस गवर्मेंट द्वारा बनाया गया एक Portal है, अगर आसान भाषा में आपको बताओ तो यह एक Public Financial Management System है जिसका कार्य यह है कि गवर्मेंट द्वारा किसी भी योजना का पैसा लाभार्थी के बैक खाते में डाला जाता है तो वह पैसा इसी पोर्टल के माध्यम से सभी लाभार्थियों के बैक खाते में डाला जाता है. आपने शायद देखा होंगा कि जब भी कोई पैसा आपके खाते में गवर्मेंट के द्वारा आता है तो उसमे PFMS का नाम जरुर होता है, और इतना ही नहीं PFMS कि मदद से आप अपने खाते में गवर्मेंट के द्वारा आये पैसे को ऑनलाइन मोबाइल घर बैठे देख सकते है कि पैसा खाते में आया है या नहीं, आपको बैक के चक्कर काटने कि जरुरत नहीं है जो एक बहुत ही अच्छा आप्शन है.

[table id=25 /]

पीएफएमएस पूरा नाम क्या है – (PFMS Full Form)

इसका पूरा नाम पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (Public Financial Management System) है

किस लिए उपयोग किया जाता है पीएफएमएस – (Uses PFMS)

पीए फ एम एस के उपयोग (Uses) बात करी जाए तो यह भारत देश के हर व्यक्ति के उपयोग में आने वाला सिस्टम है पर जानकारी ना होने के कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते है परन्तु आज आप PFMS के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है और उसका उपयोग में कैसे करना है सीखने वाले है तो चलिए शुरू करते है.

पीएफएमएस एक ऐसा ऑनलाइन सिस्टम / पोर्टल है जिसकी मदद से भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाइल से घर बैठे अपने बैंक खाते में पता कर सकता है कि उसकी स्कालरशिप आई या नहीं, आवास योजना का पैसा खाते में आया या नहीं, गवर्मेंट द्वारा जितनी भी योजनाये चलाई जाती है उन सभी योजनाओ का पैसा आप इस PFMS सिस्टम के द्वारा देश सकते है इसमें आपको किसी भी प्रकार कि फीस अदा नहीं करनी पड़ती है यह बिल्कुल फ्री है.

PFMS System से क्या क्या पता कर सकते है

  • इसकी मदद से आप अपने खाते में आये स्कालरशिप (Schoolarship) कि जानकारी अपने मोबाइल से घर बैठे पता कर सकते है. कि स्कालरशिप खाते में आई है या नहीं.
  • विधवा, विकलांग, ब्रद्धा पेंशन देख सकते है बैक खाते में आई या नहीं ऑनलाइन.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा खाते में आया या नहीं पता कर सकते है ऑनलाइन.
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में आया या नहीं पता कर सकते है.
  • जन धन खाते में सरकार द्वारा पैसा आया या नहीं चेक कर सकते है.
  • आसान भाषा में कहा जाए तो आप किसी भी सरकारी योजना का पैसा खाते में आया या नहीं आप PFMS सिस्टम के द्वारा पता कर सकते है. चाहे वह पैसा कितना ही हो.

बैक में पैसा आया या नहीं कैसे पता करे PFMS – (Know Your Payments)

अगर आप अपने खाते में किसी भी गवर्मेंट योजना के पैसा आने का Wait कर रहे है और पता करना चाहते है कि पैसा आया है या नहीं तो आप इस तरह किसी भी गवर्मेंट योजना का पैसा ऑनलाइन PFMS के द्वारा चेक कर सकते है.
1- आपको Google में Search करना है पी एफ एम एस PFMS और ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है Know Your Payments पर क्लिक करे है.

PFMS क्या है | पीएफएमएस से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन? Public Financial Management System
2- आपके सामने Payment By Account Number का पेज Open हो जाता है यहाँ पर आपको अपना बैंक का नाम डाल देना है और बैंक खाता संख्या पर Verification Code को भर दे और Send OTP पर क्लिक करे तो आपके बैंक खाते में जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP भेज दिया जाता है उसे यहाँ पर लिख दे और Verify कर दे आपका बैंक Status आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा.

PFMS क्या है | पीएफएमएस से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन? Public Financial Management System

हेल्पलाइन PFMS

टोल फ्री – 1800 181 111

निष्कर्ष –

मुझे आशा है कि आपको यह लेख पढ़ कर कुछ जरुरी जानकारी प्राप्त हुई होगी, अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट में कुछ गलतिया है जिनका सुधार होना जरुरी है तो आप हमे Comments कर बता सकते है, और अगर आप किसी और विषय कि जानकारी लेना चाहते है तो भी आप हमे Comments कर बता सकते है हम आपको सही जानकारी देने कि पूरी कोशिश करेंगे.

धन्यवाद

FAQ

Q1 – PFMS Full Form क्या है?
Ans – PFMS का Full Form पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (Public Financial Management System) है.
Q2 – पीएफएमएस से क्या लाभ है?
Ans – PFMS पोर्टल कि सहायता से आप अपने व् किसी के भी बैंक खाते में सरकारी योजना का पैसा आया है या नहीं अपने मोबाइल से घर बैठे पता कर सकते है.
Q3 – PFMS Full Form in HIndi?
Ans - पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम.
Q4 - DBT Full Form क्या है? 
Ans - DBT का पूरा नाम (Full Form) है Direct Bank Transfer
Q5 - PFMS से Schoolarship चेक कैसे करे पैसे बैंक खाते में आये है या नहीं?
Ans - PFMS से Schoolarship Check करने के लिए आपको PFMS कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है उसके बाद आपको Know Your Payment पर क्लिक करना है एक नया पेज खुल जाता है आपको अपना बैंक का नाम व् अकाउंट नंबर, Captcha डाल देना है उसके बाद Send OTP Registred Mobile Number पर क्लिक करना है तो आपके बैंक अकाउंट में जो भी मोबाइल नंबर Link है उस पर एक OTP आती है उसे आप यहाँ पर वेरीफाई कर ले तो आपके बैंक अकाउंट का Status खुल जायेगा और आप अपनी SchoolarShip कर Status देख सकते है.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *