यूपी विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? – भारत देश में गवर्मेंट सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना चलाई जाती है यह पेंशन उन महिलाओ को दी जाती है जिनके पति कि मृत्यु हो जाती है 2021 में विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने कि प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है New Update क्या हुआ है आपको सारी डिटेल इस लेख में मिल जाएगी, विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है (vidhwa pension online apply kaise kare), क्या दस्तावेज लगेंगे, पात्रता क्या है, कितनी पेंशन मिलेंगी सारी जानकारी विधवा पेंशन कि आपको इस लेख मिलने वाली है जिससे आपको किसी अन्य जगह जाने कि जरुरत नहीं है जानने के लिए हमारे लेख को पूरा पढ़े. (How to Apply Widow Pension Online)
विधवा पेंशन आवेदन करने का प्रोसेस गवर्मेंट सरकार द्वारा बदल दिया गया है इसमें बहुत से Update किये गए है जैसे कि आवेदन करने का प्रोसेस, वेबसाइट डिजाईन और आधार प्रमाणीकरण यह तीनो Update यूपी कि पेंशन वेबसाइट में किये गए है आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Verification) यह बहुत ही जरुरी है तभी आप इस पेंशन के लिए आवेदन कर पाएंगे, आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Attach (लिंक) होना चाइये तभी आप विधवा पेंशन आवेदन करने के बाद आधार प्रमाणीकरण अर्थात अपना Aadhar Verify कर पाएंगे पूरा प्रोसेस आपको बताने वाले है तो चलिए शुरू करे.
मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना क्या है –
Up vidhwa pension apply विधवा पेंशन, विधवा महिलाओ कि सहायता के लिए गवर्मेंट द्वारा चलाई जा रही है एक पेंशन योजना है जो भारत देश के हर राज्य कि विधवा महिलाओ के लिए चलाई जाती है जिसमे आवेदन कर विधवा महिलाये इस पेंशन योजना का लाभ ले सकती है. इस लेख में आपको उत्तर प्रदेश (यूपी) विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे प्रोसेस बताने वाले है. How to Apply Widow Pension Online
क्या लाभ है विधवा पेंशन योजना –
उत्तर प्रदेश (यूपी) विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने पर विधवा महिलाओ को गवर्मेंट द्वारा महीने के 500 रुपए पेंशन के रूप में देती है जिससे वह अपना कुछ हद तक भरण पोषण कर सके, पहले यह पेंशन राशि 300 रुपए प्रति माह थी पर अब इसे बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई है.
[table id=27 /]
विधवा पेंशन पात्रता क्या है –
यूपी विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्रता निम्नलिखित है.
- इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए केवल विधवा महिलाये ही पात्र होंगी
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाइये.
- आवेदक विधवा महिला कि उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाइये (अगर उम्र 60 वर्ष से अधिक हो जाती है तो आप इस पेंशन के लिए पात्र नहीं होंगी, आप बृद्धा पेंशन के आवेदन कर सकती है.)
- अगर महिला ने पुनर्विवाह कर लिया है तो इस स्तिथि में वह पात्र नहीं होंगी.
फीस कितना है विधवा पेंशन आवेदन ऑनलाइन-
यह विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बिल्कुल नि:शुल्क है (How to Apply Widow Pension Online) आवेदन करने पर आपको कोई भी पैसा Pay करने कि जरुरत नहीं है इस पेंशन के लिए आप अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसका पूरा लाइव प्रोसेस आपको आंगे बताने वाले है या फिर आप हमारे THE REAL PC HELLPER youtube चैनल पर जाकर लाइव विडियो भी देख सकते है.
> विधवा महिलाये पारिवारिक लाभ योजना में ऐसे करे आवेदन मिलेंगे 30 हजार रुपए सीधे बैंक खाते में.
विधवा पेंशन आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज क्या लगेंगे –
- आवेदक विधवा महिला कि फोटो.
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड (जरुरी नहीं है)
विधवा पेंशन (Widow Pension) कितनी मिलती है प्रति माह –
गवर्मेंट द्वारा विधवा पेंशन प्रति माह 500 रुपए दी जाती है जो हर 3 माह, 1500 रुपए या फिर 6 माह, 3000 हजार रुपए कि एक क़िस्त (पूरी) लाभार्थी के बैंक खाते में transfer कर दी जाती है पहले यह पेंशन राशि 300 रुपए प्रति माह थी अब इसे बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है.
Widow Pension (विधवा पेंशन) ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
How to Apply Widow Pension Online विधवा पेंशन (Widow Pension) अप्लाई करने के लिए ऑफलाइन आवेदन Mode बंद कर दिया गया है अगर आप विधवा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा क्योंकि भारत सरकार के ज्यादातर सभी सरकारी काम ऑनलाइन कर दिये गए है जिससे भ्रष्टाचार कुछ हद तक कम हो सके, यूपी विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Up vidhwa pension apply
विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Widow Pension (विधवा पेंशन) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है vidhwa pension online apply kaise kare आप इस लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है Click Here
- आपको ऊपर लिखा दिखेगा निराश्रित महिला पेंशन इस पर आपको क्लिक कर देना है और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करे पर सिक्क करे
- अब आपकी स्क्रीन पर विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन हेतु फॉर्म खुल जाता है
- यहाँ पर आपको #5 Step फॉलो करने है. जी निम्न है
> प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ ऐसे ले फ्री में.
व्यक्तिगत विवरण –
यहाँ पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर देनी है जैसे अपने जिले का नाम,निवासी, आवेदिका का नाम, जन्म तिथि, पति का नाम, श्रेणी, सम्पर्क सूत्र, पूरा पता आदि Details आपको व्यक्तिगत विवरण में फिल कर दी है. (vidhwa pension online apply kaise kare)
बैंक का विवरण –
यहाँ पर आपको अपने बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम, खाता संख्या, IFSC Code आदि जानकारी फिल कर देनी है.
आय का विवरण –
यहाँ पर आपको आय प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या और प्रमाण पत्र संख्या भर देनी है.
दस्तावेज (Document) अपलोड करे –
इस Section में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने है
- आवेदक कि फोटो
- Age Certificate / आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड)
- मृत्यु प्रमाण पत्र
Declaration –
यहाँ Declaration फॉर्म को Accept करना है कि मै घोषणा करती हूँ कि में केंद्र और राज्य सरकार कि किसी भी अन्य योजना के तहत पेंशन प्राप्त या पेंशन का लाभ नहीं ले रही हूँ
अब Captcha फिल करेंगे और Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा. और आवेदन संख्या स्क्रीन पर Show हो जाएगी जिसे आपको Copy या लिख कर रख लेना है, आवेदन संख्या के नीचे कृपया आवेदन कि स्तिथि के लिए यहाँ क्लिक करके लॉग इन करे लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है
पंजीकृत आवेदकर्ता लॉगिन –
- आपकी स्क्रीन पर पंजीकृत आवेदकर्ता लॉगिन पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको Select Pension Scheme सेक्शन में Widow Pension सेलेक्ट कर लेनी है उसके बाद Registration ID (आवेदन संख्या) डाल देनी है और नीचे अपना Registred Mobile Number फिल कर देना है जो आपने इस फॉर्म को भरते वक्त डाला था उसके बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आ जाता है आपको Enter OTP Section में OTP Code फिल कर देना है उसके बाद Captcha फिल करेंगे और Login बटन पर क्लिक कर देना है.
- Login बटन पर क्लिक करे ही आवेदकर्ता डेशबोर्ड पेज खुल जाता है.
> मृत्यु प्रमाण पत्र अब ऐसे बनेगा 2021
आवेदन Final Lock करे –
आवेदकर्ता डेशबोर्ड में लॉग इन करने के बाद आपको आवेदन कि स्तिथि सेक्शन में Application Pension Final Lock लिखा दिखेगा इस पर क्लिक करके आपको अपना आवेदन फाइनल लॉक (Final Lock) कर देना है
आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Verification) –
आवेदन Final Lock करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड प्रमाणीकरण अर्थात Aadhar Verification करना होगा जिसके लिए आपको Application Pending For Aadhar Verification लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है और अपना आधार कार्ड प्रमाणीकरण अर्थात Aadhar card Verify कर लेना है.
Print Application Silip –
आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Verify) करने के बाद आपका आवेदन पूरी तरह से फिल हो गया है अब आपको Print Application बटन पर क्लिक करके आवेदन सिलिप प्रिंट कर लेना है इस सिलिप को आप संभाल कर रखे क्योंकि इसी सिलिप से आप अपने आवेदन का Status चेक कर सकेंगे.
आपका फॉर्म पूरा भर गया है सिलिप भी मिल गई है अब बात आ जाती है कि विधवा पेंशन के लिए आवेदन करने के बाद क्या करना पड़ता है इसकी पूरी जानकारी आपको इसी लेख में मिलने वाली है तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़े.
Widow Pension (विधवा पेंशन) फॉर्म आवेदन सिलिप जमा कहा पर करे?
आपने विधवा पेंशन के लिए आवेदन तो कर लिया है इसके बाद आपको यह सिलिप अपने जिले के SDM ऑफिस में जमा करनी पड़ती है या फिर आप अपने एरिया (Area) के पटवारी अर्थात लेखपाल के पास भी यह आवेदन सिलिप सारे डॉक्यूमेंट के साथ एक सेट बनाकर जमा कर देने है उसके बाद लेखपाल आपके आवेदन कि जाँच करेगा और जाँच करने के लिए आपका आवेदन आंगे बढ़ा दिया जायेगा. फॉर्म सिलिप जमा करने के बाद आपको कही भी जाने कि जरुरत नहीं है आप अपना फॉर्म Status ऑनलाइन भी चेक कर सकते है.
विधवा पेंशन Status चेक कैसे करे ऑनलाइन –
Widow Pension (विधवा पेंशन) का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है यहाँ पर आपको निराश्रित महिला पेंशन लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद आपको आवेदक लॉगिन लिखा दिखेगा इसपर आपको क्लिक कर देना है तो आवेदक लॉगिन पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको अपना आवेदन संख्या और Mobile Number डाल कर लॉगिन कर लेना है लॉगिन करते ही आपके आवेदन का Status खुल जाता है.
विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखे?
Widow Pension (विधवा पेंशन) कि लिस्ट आप ऑनलाइन देख सकते है वो भी उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले कि देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है आप इस लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है Click Here
- वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको नीचे Scrool करना है तो आपको नीचे पेंशनर सूचि दिखेगा जिसमे हर वर्ष कि सूचि दी गई है आप जिस भी वर्ष कि सूचि (लिस्ट) देखना चाहते है उस पर क्लिक करेंगे.
- अब अपना जिला सेलेक्ट करेंगे.
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आप ग्रामीण क्षेत्र सेलेक्ट करेंगे और अगर आप नगरीय क्षेत्र में रहते है तो आप नगरीय क्षेत्र सेलेक्ट करेंगे. जैसे कि हम नगरीय क्षेत्र सेलेक्ट करते है.
- अब अपना वार्ड सेलेक्ट करेंगे.
- तो आपके क्षेत्र में जितने लोगो को यह पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है या मिलने वाला है तो उनका नाम इस लिस्ट में आ जाता है आप देख सकते है.
Widow Pension Helpline Number
समाज कल्याण विभाग टोल फ्री नंबर डायल कर अपनी समस्या दूर कर सकते हैं। हेल्पलाइन नम्बर चौबीसों घंटे नही बल्कि ऑफिस टाइम पर ही काम करेगा।
- 18004190001
निष्कर्ष –
मुझे आशा है कि आपको इस लेख में यूपी विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (vidhwa pension online apply kaise kare) अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस पता चल गया होगा, अगर कोई महत्वपूर्ण जानकारी छूट गई हो जिसको आप जानना चाहते है तो आप हमे Comments कर बता सकते है
ऑनलाइन सर्विसेज एवं गवर्मेंट स्कीम कि जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे,
> आशा आंगनवाडी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे.
– FAQ –
Q1 - विधवा पेंशन फॉर्म कैसे भरे? Ans - विधवा पेंशन (Widow Pension) आवेदन करने के लिए आप उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फ्री में आवेदन कर सकते है.How to Apply Widow Pension Online
Q2 - विधवा पेंशन Status चेक कैसे करे मोबाइल से ऑनलाइन? Ans - विधवा पेंशन ऑनलाइन स्टेटस चेक या देखने के लिए आप उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे तो और अपनी आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन करेंगे तो आपके विधवा पेंशन फॉर्म का स्टेटस खुल जायेगा.
Q3 - विधवा पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलती है महीने कि? Ans - विधवा पेंशन योजना में प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधवा महिला को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती है.
Q4 - विधवा पेंशन आवेदन फॉर्म PDF Download कैसे करे, फॉर्म कहा पर मिलेंगा? Ans - विधवा पेंशन ऑफलाइन आवेदन फॉर्म बंद कर दिए गए है अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन कर सकते है.
Q5 - विधवा पेंशन का Status कैसे देखे ऑनलाइन? Ans - विधवा पेंशन ऑनलाइन Status चेक या देखने के लिए आप उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे तो और अपनी आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन करेंगे तो आपके विधवा पेंशन फॉर्म का स्टेटस खुल जायेगा.
Q6 - 2021 में विधवा पेंशन के तहत हर महीने कितनी पेंशन दी जा रही है? Ans - 2021 में विधवा पेंशन बढ़ा दी गई है पहले यह पेंशन 300 रुपए प्रतिमाह दी जाती थी पर अब 2021 में 500 रुपए दी जा रही है.
Q7 - यूपी विधवा पेंशन सूचि कहा पर मिलेंगी? Ans- यूपी विधवा पेंशन सूची (लिस्ट) आप ऑनलाइन उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है जो इस लेख में बताया गया है कि किस तरह चेक करना है.
Q8 - विधवा पेंशन में आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है? Ans - विधवा पेंशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ये निम्न दस्तावेजो कि जरुरत पड़ेगी. 1- आवेदक विधवा महिला कि फोटो. 2 - आधार कार्ड 3 - बैंक पासबुक 4 - आय प्रमाण पत्र 5 - मृत्यु प्रमाण पत्र 6 - राशन कार्ड (जरुरी नहीं है)
Q9 - विधवा पेंशन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? Ans - विधवा पेंशन ऑफलाइन आवेदन MODE बंद कर दिया गया है अगर आप विधवा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते है आवेदन कैसे करना है जानने के लिए इस लेख को आप पढ़ सकते है.
Q10 - Up विधवा पेंशन स्टेटस कैसे देखे? Ans - विधवा पेंशन ऑनलाइन Status चेक या देखने के लिए आप उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे तो और अपनी आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन करेंगे तो आपके विधवा पेंशन फॉर्म का स्टेटस खुल जायेगा.
Q11 - विधवा पेंशन फॉर्म जमा कहा पर करना पड़ता है? Ans - विधवा पेंशन आवेदन सिलिप आपको अपने जिले के SDM ऑफिस में जमा करनी पड़ती है या फिर आप अपने एरिया (Area) के पटवारी अर्थात लेखपाल के पास भी यह आवेदन सिलिप सारे डॉक्यूमेंट के साथ एक सेट बनाकर जमा कर सकते है.
Q12 - कौन कौन महिलाये विधवा पेंशन के लिए आवेदन कर सकती है? Ans - विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए केवल विधवा महिलाये ही आवेदन कर सकती है.
Q13 - क्या विधवा पेंशन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है? Ans - विधवा पेंशन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने कि प्रक्रिया बंद कर दी गई है आप ऑनलाइन आवेदन कर विधवा पेंशन योजना का लाभ ले सकते है. Up vidhwa pension apply
Read More –