Facebook Business Page क्या है इसे कैसे बनाये इन हिंदी? – दोस्तों, हम सभी Facebook का उपयोग तो हर घंटे करते ही रहते है क्या आप जानते है कि फेसबुक पर हम दोस्तों से बाते, फोटो, विडिओ लाइक, शेयर और Status/Story डालने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है दोस्तों फेसबुक बहुत ही काम कि चीज है अगर आप इसका ईस्तमाल अच्छे से करो तो, How to Create a Facebook Business Page in Hindi.
फेसबुक पेज कैसे बनाना है (how to make a facebook business page) ये बताने से पहले में आपको बता दू कि Facebook Page और Facebook Business Page एक ही है फेसबुक पेज को हम लोग बिज़नस के लिए उपयोग करते है इसलिए कुछ लोग इसे Facebook Business Page भी कहते है.
अगर आपका कोई बिज़नस (Business) है, वेबसाइट है, या आप Politicals है या आप Video Creator है या Yutuber है या आपका किसी भी प्रकार का कोई Small Business है तो आप फेसबुक पर अपना एक बिज़नस पेज बनाकर (how to make a facebook business page) अपने बिज़नस को फेसबुक कि मदद से फ्री में प्रमोट कर सकते है और अपने बिज़नस को आंगे ऑनलाइन बढ़ा सकते है तो आइये जानते है कि Facebook Business Page कैसे बनाये इन हिंदी (How to Create a Facebook Business Page in Hindi) इस पेज को बनाने के क्या फायदे है.
> मीशो एप्प से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.
फेसबुक बिज़नस पेज क्या है –
Facebook Business Page, ब्रांड, सेलिबिर्टि, मुद्दों और संगठनो के लिए उनकी ऑडियंस तक पहुचने का मुफ्त तरीका है. हालाँकि Facebook Profile Privet हो सकती है लेकिन फेसबुक पेज Public होते है ताकि Google आपके पेज को Index कर सके जिससे लोगो को आपको ढूंढने में आसानी हो सके.
आसान भाषा में आपको बताऊ तो अगर आपका कोई बिज़नस (Business) है, वेबसाइट है, या आप Politicals है या आप Video Creator है या Yutuber है या आपका किसी भी प्रकार का कोई Small Business है अगर आप अपने व् बिज़नस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को बताना चाहते है तो इसके लिए बहुत सारे आप्शन Available है, आप वेबसाइट बनवा सकते है, TV पर Ads दे सकते है और भी कई तरीके है जिसमे से एक तरीका यह भी है कि आप अपने बिज़नस के नाम से एक फेसबुक पेज बना सकते है. और अपने बिज़नस को Grow कर सकते है तो चलिए जानते है कि आप अपने बिज़नस के लिए फेसबुक पेज कैसे बना सकते है इन हिंदी…
[table id=20 /]
Facebook Page और Facebook Business Page में क्या अंतर है –
मै आपको बता दू कि यह Facebook Page और Facebook Business Page दोनों एक ही है लोगो ने इनके नाम दो कर दिए है क्योंकि कोई व्यक्ति फेसबुक पेज का उपयोग अपनी Face Value, LifeStyle बढ़ाने के लिए Use करता है तो वह इसे फेसबुक पेज बोलता है और कुछ व्यक्ति इस पेज का उपयोग अपने बिज़नस को Online Grow करने के लिए करते है तो वह इसे फेसबुक बिज़नस के नाम से जानते है तो आपको समझ में आ गया होंगा कि Facebook Page और Facebook Business Page एक ही है बस इसके नाम दो है
फेसबुक बिज़नस पेज बनाने के फायदे –
अब हम जानने वाले है कि फेसबुक बिज़नस पेज (Facebook Business Page) बनाने से आपको क्या क्या फायदे हो सकते है.
- आप Facebook Business Page से Add Break, Istant Articles, Sponsorship Referral, Affiliate Marketing जैसे कई रास्तो से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है Future में उम आपको इनके बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे
- Facebook Page पर आप अनगिनत लोगो को जोड़ सकते है जबकि FB Profile पर आप सिर्फ 5,000 हजार लोग हो जोड़ सकते है.
- फेसबुक बिज़नस पेज पर जितने भी लोग आपके साथ जुडेगे वह आपके Follower कहलायेंगे जबकि फेसबुक प्रोफाइल में वह Friends कहलाते है.
- Facebook Business पेज बनाना बिल्कुल फ्री है इसकी मदद से आप अपने व्यापार का फ्री में प्रचार प्रसार कर सकते है इस पर आप अपने व्यापार को जितना चाहे उतना बड़ा सकते है आप चाहे तो फेसबुक पर कुछ पैसे खर्च कर अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है.
- अगर आप कोई Politicals, Youtuber, Blogger, Businessman है तो आपके पास एक फेसबुक पेज जरुर होना चाइये जिससे आपका बिज़नस और जल्दी Grow करेगा.
फेसबुक बिज़नस पेज कैसे बनाये इन हिंदी –
आज के समय में ऐसे बहुत से लोग है जिनकी कोई कंपनी है अथवा वेबसाइट है या फिर वह Youtuber है या फिर वह Facebook से पैसे कमाना चाहता है तो ऐसे में लोगो के Facebook Account में केवल 5 हजार लोग ही जुड़ सकते है अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट पर लाखो, करोडो को जोड़ना चाहते हो, तो आप फेसबुक पेज बना ले, तो क्या आप भी जानना चाहते है कि फेसबुक पेज कैसे बनाये इन हिंदी, तो इस पोस्ट को ठीक से पढिये..
> Upstox एप्प से पैसे कैसे कमाए 0 Investment.
Facebook Business Page बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले एक Facebook अकाउंट (FB id) होना चाइये तभी आप एक Facebook Business पेज बना पायेगे..
Create FB Business Page
- आपको अपना फेसबुक अकाउंट FB App पर Open कर लेना है ऊपर कि साईट में आपको 3 लाइन दिखेंगी उस पर आपको क्लिक कर देना है
- यहाँ पर आपको एक झंडा का आइकॉन दिखेगा जिस पर Pages लिखा है इस पर क्लिक करे.
- अब आपको ऊपर Create बटन दिखेगा इस पर क्लिक करे.
- Create Your Page का पेज Open हो जाता है आप Get Started पर क्लिक करे.
- What Do You Want to name this Page यहाँ पर आपको अपने बिज़नस पेज का नाम लिख देना है जो भी आप रखना चाहते है Type कर दे, और Next बटन पर क्लिक करे.
- अब यहाँ पर आपको अपने पेज कि एक Categorie Select कर ले, Categorie आप 1 से अधिक Select कर सकते है उसके बाद Next पर क्लिक करे.
- यहाँ पर आपको अपना Address भर देना है अगर आप अपना एड्रेस भरना नहीं चाहते है तो आप नीचे I don’t Want to add an address पर टिक करेंगे और Next बटन पर क्लिक करे.
- अब अगर आपके बिज़नस कि कोई वेबसाइट है तो आप यहाँ पर Type कर दे और अगर नहीं है तो I don’t have a website पर क्लिक करे और Next बटन पर क्लिक करे दे.
- अब आपको अपनी बिज़नस पेज Profile और बैकग्राउंड अपलोड करे उसके बाद Done बटन पर क्लिक करे दे, आपका फेसबुक बिज़नस पेज Successfully Create हो जाता है
Create Action Button For FB Page –
Action Button Create करने के लिए आप इस पर क्लिक करेंगे, क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे बटन आ जाते है आप जो भी अपने पेज पर रखना चाहते है वह सेलेक्ट कर ले, जैसे कि हम Follow बटन Create कर लेते है.इस Picture में आप देख सकते है कि Action Button आ गया है जो हमने Follow रखा हुआ है.
Invite Friends For FB Page –
हमारा पेज तो बन जाता है पर अब बात आ जाती है कि अपने Business Page में लोगो को Add कैसे करे, Follower कैसे बढ़ाये, Friends को Add करने के लिए आपको Invite Friends का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर आप Friends को Add कर सकते है.
तो आपने पूरा प्रोसेस देख लिया है फेसबुक बिज़नस पेज बनाने का अब यह पेज बन चुका है इसमें अब आप पोस्ट भी कर सकते है और अपना बिज़नस से लाखो, करोडो लोगो को एक साथ जोड़ सकते है. इस पेज कि मदद से.
निष्कर्ष –
मुझे आशा है कि आपको समझ में आ गया होगा कि Facebook Page कैसे बनाये इन हिंदी, How to Create a Facebook Business Page in Hindi, अगर आपको किसी भी प्रकार कि परेशानी हो रही है तो हमे Comments कर पूंछ सकते है हम 2 Hours अन्दर आपको जबाव देने कि कोशिश करेंगे
धन्यवाद.
Read More –
> आधार कार्ड खो गया है ऑनलाइन नंबर निकाले.