पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? | How to Link Pan With Aadhar

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? –  यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि गवर्मेंट ने पैन कार्ड को आधार कार्ड (Pan-Aadhar link) के साथ जोड़ना अनिवार्य कर दिया, अगर आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ नहीं जोड़ते है तो आपका पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा निरस्त (Invalid) भी हो सकता है तो चलिए जानते है कि पैन कार्ड को आधार से कैसे जोड़े (How to Link Pan With Aadhar), और पैन, आधार से लिंक है या नहीं, Pan to Aadhar link Status कैसे चेक करे.पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? | How to Link Pan With Aadhar

अगर अभी तक आपने अपने पैन कार्ड (PAN) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक नहीं किया है तो आपको काफी बड़ी परेशानी हो सकती है Income tax Act कि धारा 139AA के तहत आपका पैन कार्ड इनवैलिड (Invalid) घोषित हो सकता है जिससे आप बहुत बड़ी समस्या में फस सकते है पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ लिंक न होने कि स्तिथि में आप ITR फाइल नहीं कर पाएंगे, आपका टैक्स रिफंड फस सकता है और आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो सकता है.

कैसे करे पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक –

अगर आप अपने पैन कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक करना चाहते है तो यह काम आप खुद से ही घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है जिसका पूरा प्रोसेस मै आपको इस पोस्ट में बताने वाल हूँ.

अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए आपको Income Tax कि वेबसाइट पर आ जाना है Click Here

> Facebook Business Page कैसे बनाये इन हिंदी

  • Website पर आने के बाद आपको नीचे Scrool करना है  तो आपको Link Aadhar (Link aadhar with pan to) लिखा दिखेगा इस पर आप क्लिक करे.पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? | How to Link Pan With Aadhar
  • क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर Link Aadhar का फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर जिसका भी पैन, आधार के साथ लिंक करना चाहते है उसकी साड़ी डिटेल फिल कर दे, जैसे कि – Pan Number, Aadhar Number, Name as per Aadhar, और mobile Number भर दे और I Agree पर टिक करे और LInk Aadhar पर क्लिक कर दे.पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? | How to Link Pan With Aadhar
  • जैसे ही आप Link Aadhar पर क्लिक करते है तो आपने जो Mobile Number फिल किया था उसे पर एक 6 Digit का OTP Send कर दिया है जिसे आप आप फिल कर दे, और Validate पर क्लिक कर दे.
  • इतना करते ही आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने कि जो Request है वह सफलतापूर्वक डल चुकी है आपकी स्क्रीन पर एक Successful मैसेज भी आ जाता हैपैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? | How to Link Pan With Aadhar

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपने यहाँ पर जो डिटेल भरी है उसे UIDAI Server के द्वारा Verify किया जायेगा, और Verification होने के पश्चात् आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक कर दिया जायेगा.

> Upstox एप्प से पैसे कैसे कमाए 0 Investment.

Message (SMS) के द्वारा पैन, आधार से लिंक करे –

एप्प अपने मोबाइल से Message अर्थात SMS के द्वारा भी भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है (Pan-aadhar link), अगर आप SMS के द्वारा अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करना चाहते है तो आप 567678 या 56161 पर message (SMS) भेज कर भी आधार को पैन से लिंक कर सकते है

पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे –

यहाँ पर अगर आपको पता करना है कि हमारा पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ लिंक हुआ है या नहीं, या फिर आप चेक करना चाहते है कि हमारा पैन कार्ड, आधार कार्ड लिंक है या नहीं. (How to check Pan to Aadhar link Status) तो दोनों Cases में आप इस प्रोसेस का उपयोग कर सकते है Pan link to Aadhar Status देखना चाहते है तो आपको इस पेज पर आ जाना है CLick Hare

Link पर क्लिक करते ही Link Aadhar Status फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आप अपना PAN और AADHAR नंबर भर देना है और View Link Aadhar बटन पर क्लिक कर दे.पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? | How to Link Pan With Aadhar

जैसे ही आप Link Aadhar Status पर क्लिक करते है तो आपकि स्क्रीन पर Message कि तरह Status Display हो जाता है

निष्कर्ष –

तो मुझे आशा है कि आपको समझ में आ गया होंगा कि पैन को आधार से लिंक कैसे करे?, How to Link Pan With Aadhar, अगर आपको किसी भी प्रकार कि समस्या आती है तो हमसे Comments कर पूंछ सकते है हम 2 Hours के अन्दर आपकी समस्या के निवारण का जबाव देंगे, और अगर आपको इस पोस्ट से सही जानकारी प्राप्त हुई है तो आप से प्रार्थना है कि इस पोस्ट को शेयर (Share) जरुर करे.

धन्यवाद्

Read More –

> आधार कार्ड खो गया है ऑनलाइन नंबर निकाले.

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये.

विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *